छत्तीसगढ़ खबरें

CG Mahadev Satta App Breaking : महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार…नेपाल से करता था सट्टे का संचालन

दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अपहरण, लूट, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व महादेव ऐप मामले में फरार चल रहे दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी सहित भिलाई 3 थाने में मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार मास्टरमाइंड दीपक नेपाली को पुलिस ने पकड़ लिया है। वैशाली नगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : CG Vishnudev Sai Cabinet Minister : CG मंत्रियों को आज मिल जाएगा विभाग! CM साय ने मंत्रियों के विभाग पर लगाईं मुहर, कुछ ही देर में CM हाउस से लिस्ट भेजी जाएगी राजभवन

जानकारी के अनुसार, दीपक नेपाली दुर्ग-भिलाई इलाके में महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड था. नेपाली दुबई भी जा चुका है. लूट और महादेव ऐप मामले में पुलिस को लम्बे समय से उसकी तलाश थी. साल 2022 में पुलिस ने दीपक नेपाली के भाई को भी गिरफ्तार किया था. नेपाली को गिरफ्तार के बाद पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी कुछ भी बताने से बच रहे हैं. फिलहाल उम्मीद है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.

यह भी पढ़ें : CG में 1 लाख पदों पर होगी भर्ती : CM साय का बड़ा ऐलान, बोले – महिलाओं को खाते में 12000 जल्द मिलेगा, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए सालाना…पढ़िए CM ने और क्या-क्या कहा

एसएसपी राम गोपाल गर्ग ने बताया कि पुलिस को दो महीने से इसकी तलाश थी और कल इसकी लोकेशन वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मिली जिसके बाद क्राइम ब्रांच और वैशाली नगर की टीम ने मिलकर यह पूरी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि दीपक नेपाली से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद कई और बड़े खुलासे भी होंगे।

यह भी पढ़ें : CG पुलिस भर्ती ब्रेकिंग : 6 हजार पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऑनलाइन आवेदन शुरू….भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी जानें यहां

उन्होंने बताया कि महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से दीपक नेपाली के संबंध थे और पूछताछ के दौरान कई और नाम भी सामने आ सकते हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा सबसे बड़ा मुद्दा था और भाजपा की सरकार आने के बाद लगातार इस पर कार्यवाही हो रही है।

यह भी पढ़ें : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में CGPSC, UPSC स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा…CM साय ने इन युवाओं के हित में लिया बड़ा फैसला

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişgrandpashabet giriş
close