छत्तीसगढ़ खबरें

CG JOB ; छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग में निकली भर्ती, 16 अगस्त तक आवदेन आमंत्रित

CG JOB ; छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने रिक्‍त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, विभाग की वेबसाइट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.sportsyw.cg.gov.in पर जाकर आवेदन जमा की जा सकती है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 16-08-2024 निर्धारित है।

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेलों के लिए 26 प्रशिक्षकों (कोच) की संविदा आधार पर एक वर्ष अवधि के लिए नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों से 16 अगस्त 2024 तक आवदेन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। संविदा आधार पर यह नियुक्ति जिलों एवं अकादमियों में की जाएगी। संविदा नियुक्ति नियत चयन प्रक्रिया एवं साक्षात्कार के माध्यम से होगी।

पात्रता शर्तों में अभ्यर्थियों के लिए छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा के संबंध में विभागीय नियम एवं इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश भी लागू होंगे। शैक्षणिक अर्हता राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए।

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एथलेटिक्स (रनिंग/जम्पिंग), टेनिस, कबड्डी के लिए दो-दो, फुटबॉल एवं हॉकी के लिए पांच-पांच, आर्चरी के लिए चार तथा बैडमिंटन, व्हॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, क्याकिंग-केनोइंग, मलखम्ब, कुश्ती के लिए एक-एक कोच की संविदा नियुक्ति की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट
http://www.sportsyw.cg.gov.in/ पर देखी जा सकती है।

वेतनमान एवं आयु सीमा
चयनित अभ्‍यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित वेतनमान 26490 एवं अन्‍य भत्‍ते जो भी नियमानुसार देय होंगे, प्रदान किये जाएंगे, वही आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

योग्‍यता
संचालनालय छत्तीसगढ़ खेल एवं युवा कल्याण विभाग भर्ती पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/विश्‍वविद्यालय से संबंधित विषय/क्षेत्र में राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्था पटियाला से प्रशिक्षण का डिप्लोमा या समकक्ष/समकक्ष होना चाहिए।

महत्‍वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 02-08-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16-08-2024

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close