राजनीति

CG IAS NEWS : Ex MLA ने संविदा वाले IAS के खिलाफ खोला मोर्चा, CM साय को पत्र लिख नियुक्ति निरस्त करने की मांग…कांग्रेस के लिए काम करने का आरोप

पाली-तानाखार के पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में संविदा में कार्यरत अधिकारी डीडी सिंह के खिलाफ आवाज उठाई है। उइके ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर अधिकारी को एक्सटेंशन नहीं देते हुए संविदा नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : CG Mahadev Satta App Breaking : महादेव सट्टा ऐप का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, लम्बे समय से था फरार…नेपाल से करता था सट्टे का संचालन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक पत्र में पूर्व विधायक रामदयाल उइके ने सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव स्तर पर कार्यरत डीडी सिंह को कांग्रेसी मानसिकता का अधिकारी बताया। कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस के टिकट के लिए प्रयास करने के अलावा, उन्होंने पाली तानाखार में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया, जिससे भाजपा को चुनाव में नुकसान हुआ।

IAS डीडी सिंह का संविदा नियुक्ति निरस्त करने की मांग

यह भी पढ़ें : CG NEWS : छत्तीसगढ़ में CGPSC, UPSC स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा…CM साय ने इन युवाओं के हित में लिया बड़ा फैसला

Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao के कल के कार्यक्रम: साव कल रायपुर-बिलासपुर के कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

उइके ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में बेलगाम हो चुके अफसर अभी भी कांग्रेस परंपरा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि यह सब सामान्य प्रशासन विभाग में होता है, जो प्रशासनिक अमले का ट्रांसफर करता है, रिक्त पदों को भरता है, संविदा नियुक्त करता है और एक्सटेशन जैसे मामले में मार्गदर्शन देता है।

यह भी पढ़ें : 7 टीआई का तबादला : SP ने 7 टीआई समेत 14 उप निरीक्षकों का किया तबादला, देखिये पूरी लिस्ट….

पूर्व विधायक ने कहा कि डीडी सिंह की पूर्व सरकार के कार्यकाल में सीएम सचिवालय में पदस्थ  सौम्या चौरसिया से काफी नवदीकी रही है। DD Singh, जो अभी स्वयं संविदा में हैं, एक बार फिर एक्सटेंशन लेने की कोशिश कर रहे हैं। Uike ने कहा कि अगर उपरोक्त अफसर का संविदा बढ़ा दिया जाता है, तो शासन की छवि कमजोर हो जाएगी और अफसरशाही में विवाद करने वाले अफसरों की लॉबी फिर से सक्रिय हो जाएगी।

NSUI का हल्लाबोल: NSUI प्रदेश सचिव रंजेश सिंह का भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोल, SDM को सौंपा ज्ञापन
Back to top button
close