छत्तीसगढ़ खबरें
CG आकाशीय बिजली का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव। आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं।
राजनांदगांव जिले के ग्राम जोरातराई में आसमान से बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है, इनमें चार स्कूली बच्चें भी शामिल है, वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक तेज बारिश से बचने के लिए सभी लोग खंडहर में रुके हुए थे, इसी दौरान आसमान से अचानक बिजली गिरने से सभी लोग चपेट में आ गए और 8 लोगों की मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं।