CG: महिला अकाउंटेंट ने की लाखों रुपए की घोटाला, स्कूल प्रबंधन ने थाने में दर्ज की शिकायत, पुलिस जुटी जांच में

रायपुर। स्कूल महिला अकाउंटेंट महिला पर लाखों रूपये की घोटाला करने का आरोप लगा है.स्कूल प्रबंधन ने अकाउंटेंट के खिलाफ रायपुर के गुढ़ियारी थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रायपुर महावीर अंग्रेजी स्कूल गुढ़ियारी में अकाउंटेंट के पद पर पदस्थ सविता साहू पर करीब 6.5 लाख का गबन करने का आरोप लगा है. स्कूल प्रबंधन ने fir दर्ज में बताया है कि अकाउंटेंट सविता साहू बच्चों की फीस की राशि में गड़बड़ी की है.उन्होंने बच्चों की फीस का कच्चा रसीद दिया है। पक्का बिल में ली गई फीस की रिकॉर्ड दर्ज नहीं की गई है।
अकाउंटेंट सविता साहू द्वारा लाखों रूपये की गड़बड़ी किये जाने की मामला तब सामने आया जब अकाउंटेंट खुद की शादी की छुट्टी पर गई हुई थी. जब पेरेंट्स ने रशीद मांगी तब इस मामले की खुलासा हुआ। अकाउंटेंट बच्चों की फीस लेकर स्कूल में जमा नहीं करती थी. पेरेंट्स को कच्चा रशीद बनाकर दे दी जाती थी।
बताया जा रहा है कि जब भी स्कूल की वार्षिक ऑडिट होती थी तो अकाउंटेंट सविता साहू गोल गोल जवाब दिया करती थी. उनके खिलाफ फीस की गड़बड़ी को लेकर स्कूल प्रबंधन को शिकायत मिलता था. स्कूल प्रबंधन ने लाखों रूपये की घोटाले के मामले में अकाउंटेंट सविता साहू के खिलाफ रायपुर के गुढ़ियारी थाना में fir दर्ज कराया है. वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।