CG-शराबी शिक्षक निलंबित: नशे में धुत हेडमास्टर लूंगी और बनियान में पहुंचा स्कूल, DEO ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, देखें वीडियो
शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने वाले शराबी प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है, प्रधानपाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद जाँच की गई जाँच रिपोर्ट के आधार पर प्रधानपाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रोमानुस कुजूर शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा हुआ था, इसी दौरान वे शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने लगा, प्रधान पाठक के इस तरह की अशोभनीय व्यव्हार को लेकर अन्य शिक्षकों ने उन्हें घर जाने को कहा लेकिन प्रधान पाठक ने बात नहीं मानी और शराब के नशे में हंगामा करने लगा, इसका किसी ने वीडियो बना दिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।
शराबी प्रधान पाठक के वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हंडकंप मच गया, इस मामले की जाँच करते हुए बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच रिपोर्ट सौंपी गई थी, जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।