CG DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4% बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री कर सकते हैं ऐलान

CG DA Hike: 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के नाम सन्देश देने के साथ ही प्रदेश के नागरिकों को कई तरह की तोहफा दे सकते है, खबर मिल रही है की मुख्यमंत्री साय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकते है, अभी प्रदेश के कर्मचरियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है |
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री से मुलाकात करके 4% डीए बढ़ाने के मांग की थी, इसके साथ ही मुख्यमंत्री साय ने मोदी की गारंटी के तहत महंगाई भत्ता में 4 प्रतिशत की बढोत्तरी का ऐलान किया था।
CG DA Hike: बता दें कि प्रदेश में नयी सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा साय सरकार से डीए में 4% बढ़ाने की मांग करते है, कर्मचारी संघ ने अपनी मांग को लेकर सीएम साय समेत वित्त मंत्री को ज्ञापन दे चुके है, सीएम और वित्त मंत्री ने कर्मचारी संघ को मंहगाई भत्ता बढ़ाने की बात कहा था।
कर्मचारी संघ ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी और लंबित 4% डीए और चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के बारे में चर्चा की थी। इस दौरान वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% DA देने का आदेश जारी किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि सीएम विष्णुसाय 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देय तिथि से लंबित 4% DA को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है।
प्रदेश में अभी कर्मचारियों को 46% डीए का लाभ मिल रहा है, सरकार द्वारा 4% बढ़ाये जाने के बाद 50 प्रतिशत हो जायेगा, अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।