CG-कांग्रेस का आज हल्लाबोल…विधानसभा का आज घेराव, बंद रहेंगे ये मुख्य मार्ग, पढ़ें पुरी खबर
छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध, कानून व्यवस्था, बिजली कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस कल विधानसभा घेराव करेगी, इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत प्रदेश भर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे, विधानसभा घेराव के कारण पंडरी और विधानसभा के मार्ग में पड़ने वाले सभी स्कूल कॉलेजों को बंद किया गया है, इसके साथ ही यातायात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं के लिए पार्किंग स्थल और रूट चार्ट जारी किया है।
कांग्रेस कल 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, लूट, हत्या, चोरी, चाकूबाजी, डकैती जैसे अपराध के खिलाफ साथी बिजली कटौती जैसे कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेगी , इस विरोध प्रदर्शन में पूरे प्रदेश भर के कांग्रेस के दिग्गज नेता, विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, विभिन्न विंग, इकाई, प्रकोष्ठ, मंडल, बूथ, युवा, महिला, छात्र, किसान आदि कांग्रेसजन शामिल होंगे।
यातायात पुलिस ने लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे देखते हुए मार्ग की रुपरेखा तैयार किया गया है , इसके साथ ही विधानसभा घेराव करने आ रहे नेताओं के लिए पार्किंग स्थल और रूट चार्ट जारी किया है. जिसमें अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए मार्ग तय किया गया है.पंडरी से विधानसभा मार्ग में कल बहुत भीड़ होने की संभावना है , ऐसे में छात्र -छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए कल पंडरी से विधानसभा के रूट पर स्थित सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।