छत्तीसगढ़ खबरें

cg congress Nyay Yatra: आज समापन नहीं सिर्फ विराम है, दीपक बैज….कांग्रेस न्याय यात्रा समापन पर बोले सचिन पायलट -न्याय यात्रा निकालना कांग्रेस की मजबूरी थी

छतीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा की आज समापन हो गई है, यह यात्रा 27 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गिरौदपुरी धाम से शुरू हुई थी जो आज रायपुर के गाँधी मैदान में समाप्त हुई, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा की समापन नहीं है, बल्कि यह एक विराम है, हम आने वाले समय में प्रदेश के कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ तेज आंदोलन करेंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे अपराध बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 27 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गिरौदपुरी धाम से न्याय यात्रा की शुरुआत की गई थी, यह यात्रा 125 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आज बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती पर रायपुर के गांधी मैदान में समाप्त हो गई ।

कांग्रेस ने मजबूरी में यात्रा निकाली- सचिन पायलट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र और साय सरकार पर जमकर निशाना साधते उन्होंने उनकी पार्टी के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हमें यात्रा निकालने का शौक नहीं था, कांग्रेस ने मजबूरी में यात्रा निकाली।

पायलट ने कहा कि हम महात्मा गाँधी को मानते है, हम गाँधीवादी सोच के है बीजेपी हमारी शालीनता को कमजोरी न समझे, सत्य, अहिंसा, सद्भावना और कड़ी मेहनत के मूल्य हमारे भीतर हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप बदले की राजनीति बंद नहीं करेंगे, तो कांग्रेस इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।

CG Congress Nyay Yatra: कांग्रेस की न्याय यात्रा का समापन आज, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट यात्रा में हुए शामिल, बोले – हमें मजबूरी में यात्रा निकालनी पड़ी

जनता का आशिर्वाद मिला- दीपक बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि की यात्रा के दौरान उन्हे जनता का आशिर्वाद मिला है। जनता को विश्वास हो गया है कि कांग्रेस उनकी लड़ाई लडेगी । यात्रा के दौरान जनता से बात हुई, जनता डरी हुई, भयभीत है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 महीनो में अपराध काफी बढ़ गई है।

न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पूर्व मंत्री मोहन मरकाम, महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूल देवी नेताम समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कार्यकर्त्ता शामिल हुआ थे।

 

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomjojobetcasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanjojobet girişCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelcasibom girişCasibomholiganbet
close