CG Congress Nyay Yatra: कांग्रेस की न्याय यात्रा का समापन आज, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट यात्रा में हुए शामिल, बोले – हमें मजबूरी में यात्रा निकालनी पड़ी
CG Congress Nyay Yatra: छतीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा का आज समापन होगी, कांग्रेस ने 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के दिन न्याय यात्रा की समापन होने की बात कही थी, यह यात्रा 27 सितम्बर को गिरोधपुरी से शुरू हुई थी, इस समापन कार्यक्रम ने छतीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट शामिल हुए ,कांग्रेस की न्याय यात्रा आज रायपुर के सड्डू से शुरू होगी जो रायपुर गांधी मौदान में जाकर समापन होगा।
आज राजधानी रायपुर में यात्रा के अंतिम दिवस के अवसर पर एक बड़ी सभा भी आयोजित की गई है, बता दें कि कल कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान सारागांव से तर्रा मोड़ तक के यात्रा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया।
CG Congress Nyay Yatra: सरकार को जगाने का काम कांग्रेस लगातार करेगी
सचिन पायलट ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को शानदार रिस्पांस मिल रहा है, पूरे प्रदेश की स्थिति खराब, हमें मजबूरी में यात्रा निकालनी पड़ी. हर तरफ हत्या, लूट, बलात्कार के मामले सामने आए. दिल्ली में पावर सेंटर, राज्यों को अधिकार नहीं दिए गए. इसीलिए राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी, कांग्रेस विपक्ष के धर्म का निर्वहन करती रहेगी.सरकार को जगाने का काम कांग्रेस के नेता लगातार करेंगे ।
CG युवाओं के लिए खुशखबरी : CM के निर्देश पर UPSC तैयारी के लिए सीटों में वृद्धि
यात्रा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए हैं।