CG Congress News : कांग्रेस की बैठक में कार्यकर्ताओं ने निकाली जमकर भड़ास…बोले – हमारी सरकार में भी हमारा काम नहीं हुआ….चुनाव में हुई भीतरघात, BJP को जिताने में कई कांग्रेसी का हाथ
सूत्रों के मुताबिक मीटिंग के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को एक पदाधिकारी ने कहा कि, ‘आपसे क्या कहें, आप तो चार महीने पहले आए. चुनाव के दौरान जमकर भीतरघात हुई’. वहीं कुछ ने पार्टी के दूसरे कार्यकर्ताओं पर जोगी कांग्रेस और बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
बता दें कि चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी में दो फाड़ की स्थिति बनी हुई है। कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं पर गंभीर आरोप लगा हैं। न सिर्फ दीपक बैज पर बल्कि पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री के सामने भी जमकर अपनी भड़ास निकाली। बैठक के दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री को खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि आपने भी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। हमारी सरकार थी, तो भी हमारा काम नहीं हुआ। हमें ही ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए भटकना पड़ा।
बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पीसीसी में लगातार चार बैठकें होनी है. तमाम जिला अध्यक्ष और प्रभारियों से चर्चा कर रहे है. बैठक में सकारात्मक बातें हुई, संगठन को कैसे मजबूत करना है इस पर भी बात हुई है. बैठक में हार की समीक्षा को लेकर किये गए सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ पदाधिकारी को बोलने का मौका दिया गया, जिसमें कुछ कमी अगर रह गई तो वह भी बात निकलकर सामने आई |