छत्तीसगढ़ खबरें

CG अस्पताल में मुर्गा पार्टी, मरीज बेड के बगल में बनाया मुर्गा, डॉक्टर-कर्मचारी ले रहे थे चिकन के मजे, किसी ने वीडियो कर दिया वायरल, देखें वीडियो

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों के मुर्गा पार्टी करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल में मुर्गा पार्टी करते हुए दिख रहे है. जानकारी के मुताबिक मरीज बेड के बगल में गैस चूल्हा रखकर वहीं मुर्गा-चावल बनाया गया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो दुर्ग जिले के धमधा के कन्हारपुरी शासकीय अस्पताल के बताया जा रहा है. अस्पताल खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक है.लेकिन बुधवार को दोपहर 2 बजे तक ही अस्पताल को खोला गया था. जहा कर्मचारी गैस -चूल्हा लगाकर चिकन बना रहे थे। वीडियो में दिख रहा है कुछ लोग दोना पत्तल में लेकर खाना खाने को बैठे हुए वही कर्मचारी सलाद चिकन परोस रहे है।

वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी ने इस पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

CG B.Ed Teacher: बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को लेकर मुख्यमंत्री का आया बड़ा बयान, बोले-सरकार नहीं चाहती कि उनकी नौकरी जाये, बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है

 

 

 

 

Back to top button
close