CG कैबिनेट बैठक : सीएम ने दिवाली से पहले बुलाई कैबिनेट बैठक, राज्योत्सव के लिए हो सकता है कोई बड़ी घोषणा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में सोमवार 28 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे कैबिनेट की बैठक मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है। 28 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम फैसला लिया जा सकता है।
वहीं बैठक में छतीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को लेकर चर्चा की जा सकती है, बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से राज्योत्सव के अवसर पर 1 नवंबर को अपने -अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव उत्सव मनाने की अपील की है। राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर, अटलनगर में 10 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी शहरों और गांव में नागरिकों से 1 नवंबर की शाम को अपने-अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करने की अपील की है।
CG- नौकरी और मुआवजे संबंधी दिक्कतों को शीघ्रता से करे दूर, डिप्टी सीएम साय