CG Cabinet Meeting : साय कैबिनेट के बैठक में बड़ा फैसला, गरीबों के लिए बनाए जाएंगे 18 लाख PM आवास…BJP का पहला वादा पूरा
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद साय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. पहली बैठक में आज कैबिनेट ने प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास का लाभ गरीबों को देने का फैसला लिया है। इस फैसले से 18 लाख गरीबों के सपनों का मकान अब पूरा बन सकेगा | नई सरकार के पहली कैबिनेट के बैठक को लेकर पुरे दिन चर्चा होता रहा |
आपको बता दें कि प्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा भी उपस्थित थे। इस बैठक में कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। जिसमें मोदी की गारंटी और भाजपा के घोषणा पत्र में किए वादों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि, बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फ़ैसला आवास योजना का लेंगे. अब जल्द ही राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा. कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है.
वहीं आगे मुख्यमंत्री साय ने कहा, आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी. आगे उन्होंने ने कहा, पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता बीजेपी को सौंपी. हमारी उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को दी. शपथ ग्रहण समारोह में हमें आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे.
बात दें कि भाजपा नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में नई सरकार की प्रथम कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सीएम साय ने कई योजनाओं को लेकर चर्चा की है लेकिन फिलहाल एक गारंटी पर निर्णय लिया गया है। साय कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में हुई। वहीं इस बैठक में उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा मौजूद रहें। इनके साथ ही कई विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।