छत्तीसगढ़ खबरें

CG ब्रेकिंग: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान, इस दिन होगी चुनाव, देखें आदेश

छतीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दी है, 18 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर तक होगी और 28 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी, 30 अक्टूबर तक नाम वापस ले जा सकेंगे, वहीं 13 नवम्बर को मतदान होगा और 23 नवम्बर को परिणाम घोषित की जाएगी।

बता दें कि रायपुर दक्षिण विधनसभा क्षेत्र से पिछले कई सालों से बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल चुनाव जीतते आ रहे है, इस बार भी वे इस सीट से चुनाव जीतकर आये और मंत्री बने, पार्टी ने बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा के टिकट दी और वे भारी मतों से चुनाव जीतकर रायपुर सीट से सांसद बने, सांसद बनने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ये सीट खाली था, अब सीट पर उप चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

 

CG Sharab Dukan Band: छतीसगढ़ में इस दिन बंद रहेगी शराब दुकान, आदेश जारी
Back to top button
close