CG-ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकानों पर IT की रेड, घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात, अंदर टीम खंगाल रही है दस्तावेज
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ से आईटी की बड़ी काईवाई की खबर निकलकर सामने आ रही है। भूपेश सरकार के खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत के घर आईटी की टीम ने छापा मारा है। इस छापेमारी के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आर्थिक अनियमितता के मामले में छग के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया गया था, जिसके बाद आज अंबिकापुर स्थित निवास में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त आईटी की टीम के द्वारा दबिश देकर पड़ताल शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री के निवास में आईटी के दर्जनभर से अधिक अफसरों की टीम ने छापा मारा है, निवास के बाहर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है और मकान के भीतर अधिकारी विभिन्न दस्तावेजो की जांच कर रहे हैं । इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया है।