छत्तीसगढ़ खबरें

CG-ब्रेकिंग : एक डाक्टर बर्खास्त, एक निलंबित…प्रसव के दौरान दो शिशुओं की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, दो डाक्टरों की पर गिरी गाज

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर ने प्रसव के दौरान दो शिशुओं की मौत मामले में दो डॉक्टरो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, विभाग ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर को निलंबित कर दिया है, वही एक डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है, यह कार्रवाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में प्रसव के दौरान दो शिशुओं की मौत मामले में हुई है |

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में प्रसव के दौरान दो शिशुओं की मौत हो गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे मामले में को संज्ञान में लेते हुए जाँच की आदेश दी, जाँच में डॉक्टरों को आरोपी पाया गया , जिसके बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डॉक्टर सुनील साहू को निलंबित किया गया. वहीं डॉक्टर पूनम को सेवा से बर्खास्त किया गया है,

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस मामले में कहा कि आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

सीएम साय की पहल पर युवाओं को मिल रहे हैं शासकीय नौकरियों के अवसर, छतीसगढ़ में अब तक विभिन्न विभागों में 8900 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
Back to top button
close