राजनीति

CG ब्रेकिंग : जेसीसीजे विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी से देंगे इस्तीफा! थाम सकते है बीजेपी का दामन, पार्टी बदलने को लेकर सियासी हलचल तेज.…

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से निलंबन झेल रहे बलौदाबाजार से विधायक प्रमोद शर्मा अब अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं। विधायक प्रमोद शर्मा पार्टी छोड़ने का मन बना चुके हैं । उनकी जेसीसीजे छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा है। आज सदन में प्रमोद शर्मा को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करते देखा गया। भाजपा में शामिल होने की खबरें भी हैं।

आपको बता दें कि प्रमोद शर्मा पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे है, वे विधायक धर्मजीत सिंह के बड़े समर्थक माने जाते है। इसी समर्थन के चलते उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन विधायक शर्मा ने सदन में विधि-विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्हें भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करते देखा गया। बताया जा रहा है कि वे पार्टी छोड़ने के बाद होने वाले हालात पर विचार कर रहे हैं।

प्रमोद शर्मा को JCJ से निलंबित कर दिया गया है। प्रमोद शर्मा ने जेसीसीजे से इस्तीफा देने की खबर मीडिया में आने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि अभी भी चर्चा चल रही है। आप लोगों को अगला फैसला बताया जाएगा।

 

Back to top button
close