छत्तीसगढ़ खबरें

CG BREAKING: EOW ने सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 10 दिनों के लिए भेजा न्यायिक रिमांड पर

EOW ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार कर 10 दिनों के लिए न्यायिक रिमांड में भेजा है, EOW ने सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 10 दिनों के न्यायिक रिमांड में भेजा है। अब वे 18 नवम्बर तक ACB/EOW की रिमांड पर रहेंगी।

जानकारी के मुताबिक पूर्व की कांग्रेस सरकार में करोड़ों के कोयला घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया को मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने 2 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से सौम्या चौरसिया रायपुर के सेंट्रल जेल बंद हैं. इससे पहले कोयला घोटाला और मनी लांड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट ने सौम्या की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, और कोर्ट ने गलत तथ्य पेश करने पर एक लाख का जुर्माना भी लगाया था।

बता दें कि 25 सितम्बर को छत्तीसगढ़ कोल घोटाले मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तों के आधार पर जमानत दी थी , शर्त के अनुसार सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ छोड़कर नहीं जाएगी, साथ ही केस से सम्बंधित गवाहों को प्रभावित नहीं करेगी, उनका पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट के पास जमा रहेगा, बिना कोर्ट की अनुमति के देश नहीं छोड़ेंगी, और कोर्ट के सामने पेश होती रहेगी।

मुख्यमंत्री साय को राज्य स्तरीय भव्य पंथी नृत्य प्रतियोगिता के लिए मिला न्योता, देश के विभिन्न राज्यों के नर्तक दल लेंगे हिस्सा, सतनामी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Back to top button
close