छत्तीसगढ़ खबरें
CG News: GST के अफसर गिरफ्तार: CBI की टीम ने सुपरिटेंडेंट और इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, दवा व्यापारी से 75 हजार रिश्वत की मांग
CG News: GST सेटलमेंट के नाम से दवा व्यापारी से रिश्वत ले रहे केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर के दो अफसरों को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अफसरों ने 3 लाख रुपये पेनल्टी का डर दवा व्यापारी को दिखाया था. इस मामले की सेटलमेंट कराने के लिए 75 हजार की मांग की गई थी।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को केंद्रीय GST रायपुर में पदस्थ सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक ने दवा व्यापारी राहुल वर्मा को GST की राशि में गड़बड़ी किए जाने का डर दिखाकर सेटलमेंट करने के लिए और लगने वाले 3 लाख पेनाल्टी से बचने के लिए 75 हजार रिश्वत की मांग की थी।
शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने सुपरिंटेंडेंट इलोंका मिंज और इंस्पेक्टर सौम्य रंजन मलिक को 60 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।