CG-ब्रेकिंग: भाजपा ने कई प्रदेश के प्रभारी बदले, इस नेता को फिर मिली छत्तीसगढ़ की कमान, देखिये लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्यों के प्रदेश प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। बीजेपी ने नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनाया है, बता दें कि नितिन नविन पहले छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी थे, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के कोंडागांव से विधायक और प्रदेश की पूर्व मंत्री रहीं लता उसेंडी को ओड़िशा का सह प्रभारी बनाया गया है। श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश के प्रभारी और संजय टंडन सह प्रभारी होंगे। जम्मू-कश्मीर के प्रभारी की कमान तरुण चुघ के हाथों में पार्टी ने दी है। राधा मोहन दास अग्रवाल को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है।
नितिन नबीन सिन्हा एक भारतीय राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता नबीन किशोर सिन्हा के पुत्र हैं। वे बांकीपुर से 4 बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग 84,000 मतों से जीत हासिल की। पिछले चुनाव में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को भारी अंतर से हराया था। पुष्पम प्रिया चौधरी भी उनसे इस चुनाव में भारी अंतर से हारी थीं। [2] वे पटना जिले के बांकीपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बिहार विधानसभा के सदस्य हैं । वे भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी थे । इससे पहले बीजेपी ने उन्हें छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी नियुक्त किया था