CG BREAKING: कलेक्टर के निर्देश पर पशु विभाग के अधिकारी बर्खास्त, लंबे समय से था ड्यूटी से नदारद
CG BREAKING: बिलासपुर कलेक्टर द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने वाले और लम्बे समय से कार्य में अनुपस्तिथ रहने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही हैं, पशुधन विकास विभाग में लम्बे समय से अनुपस्तिथ रहने वाले आकस्मिक निधि परिचारक संजय कुमार यादव को कलेक्टर के निर्देश पर सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आकस्मिक निधि परिचारक संजय कुमार यादव पिछले तीन साल से बिना अनुमति के कार्यालय में अनुपस्तिथ थे, वे बिल्हा ब्लॉक के पशु औषधालय पासीद में पदस्थ थे, संजय कुमार यादव को इस सम्बन्ध में कई बार नोटिस जारी किया गया था, 31 मई 2024 को समाचार पत्र के माध्यम से भी उपस्थिति के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा किसी तरह के जवाब नहीं दिया गया और न ही कार्यालय में वे उपस्थित हुए ।
संजय यादव के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा 1966 के नियम 10 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है।