छत्तीसगढ़ खबरें

CG बड़ी खबर : महादेव सट्टा एप का सरगना सौरभ दुबई में गिरफ्तार, जल्द लाया जायेगा भारत ,UAE के अधिकारियों ने सरकार और CBI को दी जानकारी

बहुचर्चित महादेव सट्टा एप्प के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे जल्द ही भारत लाया जायेगा, बताया जा रहा है कि ईडी के अनुरोध पर इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के तहत गिरफ्तारी की गई है, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय की संयुक्त कार्रवाई से सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार किया गया है, सौरभ को गिरफ्तार किये जाने के बाद दुबई के अधिकारियों ने इसकी सूचना भारत सरकार और CBI को दी।

बता दें कि महादेव एप्प एक सट्टा एप्प है, जिसे कई वेबसाइट के जरिए संचालित किया जाता था,ज्यादा कमाई की लालच में लोग इस एप्प में पैसा लगाते थे, महादेव बुक की वेबसाइट के जरिये इस एप्प में लोग कई खेलों में पैसे लगाते थे। महादेव एप्प पर 6000 करोड़ घोटाला करने का आरोप लगा है।

CG – छतीसगढ़ के 21 IAS अफसरों की लगी चुनावी ड्यूटी, इन राज्यों में कराएंगे चुनाव, आयोग ने भेजा साय सरकार को सूची

महादेव सट्टा एप्प के मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर छतीसगढ़ के भिलाई से एक जूस सेंटर से इस पूरे एप्प का संचालन करता था, हजारों करोड़ों की घोटाला करने की मामला तब सामने आया जब ईडी ने सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल समेत 14 आरोपियों के खिलाफ fir दर्ज किया था, इस एप्प में ईडी ने कई नेताओं और अधिकारियों के नाम भी शामिल किया गया था, जो इस एप्प में संलिप्त थे।

Chhattisgarh News: CM साय के प्रयासों को मिला मजबूत आधार: पर्यटन विकास के लिए केंद्र सरकार से मिली बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी और सांस्कृतिक केंद्र

सरकार ने इस बेटिंग एप्प को बैन करने के साथ ही कई देश में संचालित कई एप्प को बैन कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

Back to top button
close