CG: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : अनवर ढ़ेबर की जमानत रद्द, राज्य सरकार दर्ज कर सकती है FIR
CG: सुप्रीम कोर्ट ने छतीसगढ़ शराब घोटाला मामले में शामिल अनवर ढ़ेबर की जमानत रद्द कर दी है. अनवर ढ़ेबर ने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जमानत ली थी. जो मेडिकल रिपोर्ट अनवर ढ़ेबर ने पेश किया था. वो रिपोर्ट फर्जी निकली जिसके बाद कोर्ट ने जमानत रद्द कर दी। बताया जा रहा है कि अब राज्य सरकार फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पेश करने के आरोप में अनवर ढ़ेबर के खिलाफ fir दर्ज कर सकती है।
बता दें कि शराब घोटाला मामले में मुख्यअभियुक्तों में से एक अनवर ढेबर को इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल रायपुर लाया गया था. जहां अनवर ढ़ेबर ने डॉक्टर से मिलकर किडनी और गॉलब्लैडर स्टोन की प्रॉब्लम को लेकर झूठा मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया था. हाईकोर्ट ने इस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अनवर ढ़ेबर को जमानत दे दी थी।
CG पटवारी निलंबित : SDM ने पटवारी को किया निलंबित, जांच समिति ने पाया दोषी, जानें पूरा मामला
CG: बाद में हकीकत पता चलने पर राज्य सरकार ने झूठा मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने वाले डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के गोस्ट्रो सर्जन डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया गया था. साथ ही राज्य सरकार ने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज किया था।