Exclusive CG-31 ब्रेकिंग : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के वाहनों के लिए CG-31 होगा वाहन को , CG-31 सीरीज से शुरू होगा जीपीएम में वाहनों का रजिस्ट्रेशन, राजपत्र में हुआ प्रकाशन
भूपेश सरकार ने राज्य में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(जीपीएम) को नया जिला घोषित किया है । जीपीएम छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला बना है । नए जिले की घोषणा के बाद इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू हो गई हैं। नए बनने वाले जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के लिए आरटीओ ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए नंबर जारी कर दिया है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) के लिए आरटीओ का नंबर होगा सीजी 31 । गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में अब से वाहनों के रजिस्ट्रेशन में सीजी 31 नंबर का उपयोग किया जाएगा। अब से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं होगा
|बता दें कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) छत्तीसगढ़ का 28 वां जिला है । इसके पहले प्रदेश में कुल 27 जिले थे। बिलासपुर जिला को पृथक करके गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) नया जिला बनाया गया है | पिछले कई सालों की मांग को भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही हरीझंडी दिखाई है |