छत्तीसगढ़ खबरें

CG- ब्रेकिंग : CG कैदी की मौत पर जमकर हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, पेंड्रा जेल में हुए कैदी की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है, परिजनों ने पुलिस पर कैदी के साथ मारपीट और समय पर इलाज न कराने का आरोप लगाते हुए सिम्स में काफी हंगामा किए, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने अशोक सोनकर (23 वर्ष) को चोरी के आरोप में 24 फरवरी को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उनके परिजन कैदी से मिलने जाता था तो पुलिस तबियत ठीक नहीं होने और खांसी का होना बताकर उनसे मिलने नहीं देता था, जब परिजनों ने अपनी तरफ से दवाई देने की बात कही तो पुलिस ने मना करते हुए कहा कि हम उसका इलाज करा रहे है,

मामले में उप जेल प्रहरी सेवक राम सोनकर ने बताया कि रात करीब साढ़े 10-11 बजे बंदी की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसे उलटी हो रही थी. इसकी सूचना पर उप जेल प्रहरी ने तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाने के निर्देश दिए. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर दवाई दिया गया, वहीं डॉक्टरों ने उसे सिम्स रेफर करने की बात कही. क्योंकि कैदी को ब्लॉकेज जैसे समस्या थी. जिसके बाद उसे सिम्स ले जाने की तैयारी चल ही रही थी की उसकी मौत हो गई,

Back to top button
casibom 733 girişcasibom 760 girişJojobetjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomHoliganbet GirişMeritkingMarsbahis
close