CEC रावत बोले – एप से कर सकेंगे शिकायत, 100 मिनट के अंदर होगी कार्रवाई, मतदान केन्द्रो में लगेंगे CCTV, राजनीतिक दल से प्रेरित IAS-IPS पर तत्काल प्रभाव से होगी कार्रवाई
विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक करने आए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने आज पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी आईएएस, आईपीएस अधिकारी के खिलाफ किसी राजनीतिक दल से प्रेरित हो कर कार्य करने की सूचना मिलेगी तो उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाएगा।
बता दें कि देश के मुख्यनिर्वाचन आयोग आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आए हुए है | पहले दिन उन्होंने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, पुलिस महानिरक्षक, सभी जिले की कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली थी | आज उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिडिया को बताया कि चुनाव आयोग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की तैयारी कर रही है | अगर किसी भी प्रभावशाली लोगों की कोई शिकायत आती है तो चुनाव आयोग जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा |
मतदान केन्द्रो में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि राज्य में कुल 23632 पोलिंग सेंटर बनाए जा रहे हैं। मतदान के समय किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे वीडियों ग्राफी से निगरानी की जाएगी | सभी मतदान केन्द्रो में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी मशीन होगी |इसके साथ ही उन्होंने बताया की जेल के अंदर से कोई चुनाव को प्रभावित न कर सके इसके लिए जरुरत पड़ेगी तो छापा मारा जायेगा |
फेक न्यूज़ पर रखेगी नजर मिडिया मॉनिटरिंग सेल
फेक न्यूज़ रोके जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर मुख्य आयुक्त ने कहा की चुनाव के समय फेक और पेड न्यूज़ को रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में मिडिया मॉनिटरिंग सेल की गठन की जाएगी जो फेक न्यूज़ वेब न्यूज़ पर नजर रखेगी |इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के समय चुनावी कार्य में लगे अफसरो की सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश दिया गया है |इस दौरान अगर किसी मतदान कर्मी की तबियत ख़राब होने पर खराब होने पर उच्च स्तरीय इलाज के साथ-साथ एयर एंबुलेंस से अच्छे अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था होगी।
भयमुक्त होकर कार्य करे अधिकारी
मुख्य आयुक्त ने प्रदेश के सभी अधिकारियों और अफसरों को भयमुक्त होकर कार्य करने के के लिए कहा गया है |अगर चुनाव के समय किसी भी अधिकारी या अफसरों का किसी भी राजनीती पार्टी के लिए कार्य करने की सुचना मिलेगी तो उसे तत्काल प्रभाव से हटाया दिया जायेगा |