CD मामले में भूपेश के तेवर हुए आक्रामक, रमन को दी खुली चुनौती!….बोले – भूपेश बघेल न तो सीबीआई से डरता है और न ही जेल जाने से….मैंने आज फिर से सीडी लहराई है, अब पुलिस आपकी, सीबीआई आपकी जेब में….तो करवाइये गिरफ्तार
प्रदेश में सीडी को लेकर सियासी भूचाल थमने का नाम नहीं ले रही है, पीसीसी अध्यक्ष सीडी को लेकर एकबार फिर रमन सर्कार को कटघरे में खड़े करने की कोशिश किये हैं | भूपेश ने आज सुबह प्रेस कांफ्रेंस करके एकबार फिर सीडी लहराई, लेकिन वो सीडी किसी मंत्री की सेक्स सीडी नहीं, बल्कि अंतागढ़ टेपकांड की सीडी थी | इसके बाद भूपेश ने सोशल मीडिया में रमन सिंह को घेरते हुए पोस्ट लिखा है –
भूपेश ने कहा है –
“आज मैंने रायपुर भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर फिर से सीडी लहराई है, यह सीडी अंतागढ़ मामले की है, अब पुलिस आपकी, सीबीआई आपकी जेब में…तो करवाइये गिरफ्तार मुझे. करिए मुकदमा मुझ पर और सौंपिए जांच सीबीआई को, यह मेरी आपको खुली चुनौती है |
भूपेश बघेल न तो सीबीआई से डरता है और न ही जेल जाने से, झीरम घाटी में अपने नेताओं को खोने के बाद से ही डर समाप्त हो चुका है, और जब-जब लोकतंत्र का चीरहरण किया जायेगा, तो चट्टान बनकर भूपेश बघेल यूं ही सीडी लहराएगा | जिसको जो करना है कर ले |
बाकी हमें पता है कि इस मामले में आप कुछ नहीं करेंगे क्योंकि आपके दामाद पुनीत गुप्ता से लेकर अजीत जोगी, उनके पुत्र अमित जोगी और आप खुद इस मामले में दोषी हैं | उन्होंने कहा है कि बस 6 महीने और कांग्रेस की सरकार बनते ही इनका जो होगा वो छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता देखेगी |