CD मामले में प्रदेश में फिर गरमाई सियासत!…कांग्रेस हाईकमान भूपेश बघेल को बर्खास्त करे, भूपेश के हरकत से पूरा छत्तीसगढ़ शर्मसार : धरमलाल कौशिक
सीबीआई के स्पेशल कोर्ट द्वारा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद प्रदेश राजनीतिक उबाल देखने को मिल रहा है | जहां एक तरफ कांग्रेसी पुरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए रमन सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं, तो वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भूपेश बघेल का बर्खास्ती की मांग कर रहे हैं |
बता दें कि भूपेश बघेल के गिरफ़्तारी के बाद रायपुर बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें बीजेपी प्रदेश धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल के गिरफ़्तारी के बाद कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भूपेश बघेल का बर्खास्ती का मांग करते हुए उन्हें तत्काल पद से हटाने की मांग की है | प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बघेल की गिरफ्तारी से इस बात की पुष्टि हो जाती है की अब कांग्रेस के नेता चरित्र-हत्या करके अपना राजनीतिक वजूद बचाने की शर्मनाक हरकतों के दोषी हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहां कि बघेल ने ऐसा करके छत्तीसगढ़ महतारी और प्रदेश की महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने का पाप किया है |
भाजपा नेता सचिदानंद उपासने ने कहां कि यह पूरा मामला षड्यंत्र का प्रकरण है, मंत्री राजेश मूणत के विरुद्ध फर्जी सीडी वितरण की गई थी, सीबीआई ने चलन पेश कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की है, सीबीआई ने सारे साक्ष्य लिए और जो दोषी हैं, उनके खिलाफ चलान पेश किया गया इसके साथ ही उन्होंने कहां कि कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व को अपने ऐसे प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल पद से बर्खास्त करने का नैतिक साहस दिखाना चाहिए ।इस प्रेस कांफ्रेंस में कई दिग्गज भाजपा के नेता मौजूद रहे |