CBSE Board 12th Result 2021: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, 99.37 फीसदी पास…..लड़कियों ने मारी बाजी… ऐसे करें रिजल्ट चेक
CBSE Board 12th Result 2021. सीबीएसई ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. 12वीं में 99.37 विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. वहीं इस बार 99.67 फीसदी छात्राएं व 99.13 फीसदी छात्र सफल घोषित किए गए हैं. सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूज 18 की वेबसाइट hindi.news18.com पर भी परिणाम देखें जा सकते हैं.
बता दें कि कोरोना मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. सीबीएसई ने आज यानी 30 जुलाई को 12वीं ने नताजे घोषित कर दिए. अब 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाना. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिन्हें परीक्षा रद्द होने के बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था. इस बार 12वीं में 99.37 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं.
CBSE Board 12th Result 2021: इस फार्मूले के तहत घोषित किया गया 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई ने 12वीं की रद्द करने के बाद रिजल्ट तैयार करने के लिए 30:30:40 का फार्मूला जारी किया था. जारी फार्मूले के अनुसार 10 के परिणामों के 30 फीसदी, कक्षा 11 के नंबरों के 30 फीसदी और 12 वीं इंटरनल एग्जाम के 40 फीसदी वेटेज से रिजल्ट तैयार किया गया है.
CBSE Board 12th Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट
-सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर दिए गए कक्षा 12/10 रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें.
-यहां रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
-अब सबमिट पर क्लिक करें.
-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आज जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.