शीतकालीन सत्र से पहले साय कैबिनेट का विस्तार संभव, मंत्री बनने की रेस में इन विधायकों के नाम आगे
शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी जल्द ही हाईकमान को मंत्री पद के लिए दो विधायकों के नाम की सूची भेजेगा। साय कैबिनेट में दो मंत्रियों की नियुक्ति किया जाना है। मंत्री पद के दावेदार के लिए कई विधायकों के नाम शामिल है.लेकिन पार्टी इनमें से एक नया और एक पुराना विधायक को मंत्री बनाने की रणनीति में है।
बता दें कि स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्री पद से बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफा दिए जाने के बाद से उनके विभाग की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय संभाल रहें। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे है की बीजेपी हाईकमान जल्द ही मंत्री पद को लेकर कोई निर्णय लेंगे।
बीजेपी हाईकमान के सामने ये भी चुनौती है की मंत्री पद के लिए कई विधायक दावेदारी कर रहे है. कई विधायकों की नाम सामने आ रहे है. जिनमें से कई रमन सरकार में मंत्री रह चुके है. इनमें अमर अग्रवाल , राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है, साथ ही लिस्ट में भावना बोहरा, गजेंद्र यादव, पुरेंद्र मिश्रा के नाम भी सामने आ रही है।