Bullet fired in Ram Temple : अयोध्या राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात SSF जवान की मौत, IG-SSP मौके पर पहुंचे
Bullet fired in Ram Temple. अयोध्या में राम मंदिर परिसर में गोली लगने से एक जवान की मौत हो गई है, जवान की मौत कैसे हुई इस बात की जाँच की जा रही है , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है , सुचना मिलते ही घटना स्थल पर आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे. शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है, रिपोर्ट आने पर पता चल जायेगा की या आत्महत्या का मामला है या हत्या का
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात SSF के जवान की गोली लगने से मौत हो गई. घटना आज बुधवार सुबह 5 बजकर 25 मिनट की है. जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा था. 25 साल का शत्रुघ्न अंबेडकरनगर का रहने वाला था. राम मंदिर परिसर में सुबह गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर साथी सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. वहां देखा कि शत्रुघ्न खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है. उसे गोली लगी थी. साथी जवान उसे अस्पलात लेकर पहुंचे. यहां से घायल जवान को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृत जवान के साथियों ने बताया कि वो पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था , किसी बात को लेकर वे परेशां थे फिलहाल पुलिस ने शव कपो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया गया और इस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है ,
शत्रुघ्न विश्वकर्मा 2019 बैच का था. अंबेडकरनगर के थाना सम्मनपुर के गांव कजपुरा का रहने वाला था. एसएसएफ में तैनात था. एसएसएफ फोर्स को चार साल पहले योगी सरकार ने मंदिर की सुरक्षा के लिए गठित किया गया है,
पहले भी लग चुकी है 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली
राम मंदिर में पहले भी 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली लग चुकी है। इसी साल 26 मार्च को राम जन्मभूमि परिसर में कमांंडो राम प्रताप के सीने में गोली लगी थी।
वह अपनी AK-47 साफ करते समय गोली का शिकार हुए थे। उनके सीने में बाईं तरफ गोली आर-पार हो गई थी। हालांकि, लखनऊ ट्रामा सेंटर में समय पर इलाज मिलने से वह बच गए।
इसके अलावा 25 अगस्त, 2023 को मंदिर परिसर में जवान की गोली से मौत हुई थी।