छत्तीसगढ़ खबरें

रायपुर में चली गोली : हाईपर क्लब के पार्किंग में 2 युवकों के बीच विवाद, गर्लफ्रेंड के चलते चल गई गोली, मौके पर पहुंची पुलिस

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात गोली चलने का मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड के विवाद में दो युवकों के बीच गोली. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हमला करते हुए फायरिंग कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना तेलीबांधा क्षेत्र
स्थित हाईपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड की है। शनिवार
10 फरवरी रात लगभग 1 1.30 बजे विकास अग्रवाल
निवासी गुधियारी रायपुर तथा रोहित तोमर निवासी
भाटागांव के बीच किसी पुराने प्रेम संबंध की बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद रोहित तोमर ने गुस्से में आकर विकास अग्रवाल पर हमला करते हुए उसके गाड़ी में तोड़-फोड़ करते हुए अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चला दी. ये देख विकास अग्रवाल ने भी रोहित तोमर के ऊपर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से
फायर कर दिया। हालांकि इस घटना में रोहित तोमर
को चोट नहीं लगी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया है

मौके परASP लखन पटले के साथ नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव, सीएसपी क्राईम दिनेश सिन्हा व थाना तेलीबांधा और एसीसीयू की टीम पहुंची। रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने बताया कि श्री नगर गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल ने हवाई फायरिंग की है. हॉयपर क्लब में रोहित तोमर नामक व्यक्ति से विवाद में गोली चली है. दोनों ही पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Bilaspur News: व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश अधिजा पर व्यापारी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, सिरगिट्टी पुलिस की भूमिका पर भी खड़े किये सवाल, प्रेस कांफ्रेंस कर पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए लगाया गुहार
Back to top button
close