IAS कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के बाद चला बुलडोजर : अब तक 7 गिरफ्तार, न्याय की मांग में छात्रों की प्रदर्शन
दिल्ली के राजेंद्र नगर में RaU’s IAS कोचिंग के बेसमेंट में डूबकर 3 छात्रों की मौत हो गई है, मौत के बाद प्रशासन ने एक्शन शुरू कर दिया है, बताय जा रहा है कि अगर MCD ने सही समय पर एक्शन ले लिया होता तो तीनों छात्रों की जान बच सकता था। एक्शन से पहले MCD ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी थी, जिस पर पुलिस ने इजाजत दे दी है।
बता दें कि बेसमेंट में पानी भरने के बाद तीन स्टूडेंट्स की मौत के मामले में पुलिस ने आज 5 लोगों को और गिरफ्तार किया है, इससे पहले कोचिंग सेंटर का मालिक और कोऑर्डिनेटर को भी गिरफ्तार किया गया था, यानी अब तक इस मामले में कुल 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने उस व्हीकल (थार) के ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया है, जो मुख्य सड़क से वाहन लेकर गुजरा था. कहा जा रहा है कि कार के निकलने से प्रेशर बढ़ा और पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था।
.कैसे हुआ था जानलेवा हादसा
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राव आईएएस (Rau’s IAS) कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को बारिश के बाद पानी भरने से हादसा हो गया. इस दौरान कोचिंग में पढ़ने वाले तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने हादसे की जांच के लिए FIR दर्ज की है और कई टीमें गठित की हैं. पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता और को-ऑर्डिनेटर को गिरफ्तार कर लिया है।
MCD से छात्र ने क्या की थी शिकायत
इस शिकायत को लेकर UPSC की तैयारी कर रहे छात्र कुशवाह ने नगर निगम को लिखा था कि बिना किसी अनुमति और बिना किसी एनओसी के वे (राऊ) बेसमेंट में क्लास चला रहे हैं; वे टेस्ट क्लास (प्रैक्टिस सेट) ले रहे हैं, इसमें छात्रों के साथ कमचारियों का भी जीवन प्रभावित हो रहा है। बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बड़े यूपीएससी कोचिंग संस्थान छात्रों की जान जोखिम में डालकर अवैध जगहों पर कक्षाएं चला रहे हैं।
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी कर रहे हैं न्याय की मांग
प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी शनिवार को हुई इस घटना में जान गंवाने वाले विद्यार्थियों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वे ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के बाहर एकत्रित हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्द्धसैन्य बलों और पुलिस की तैनाती की है. छात्रों ने रविवार को भी बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास पूसा रोड के दोनों मार्गों में बाधा पैदा की।