रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार : शिक्षक से 25 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने ट्रैप बिछा कर कसा शिकंजा
छत्तीसगढ़ में ACB की टीम आज ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है, ACB की टीम ने जहां आज जीपीएम और महासमुंद में छापेमार की कार्रवाई करते हुए घूसखोर मनरेगा लोकपाल और उप पंजीयक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, वहीं आज ACB की टीम ने स्कूल शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मिडिल स्कूल खम्हार तहसील खरसिया जिला रायगढ़ में पदस्थ शिक्षक उमेन सिंह चौहान ने बिलासपुर ACB की टीम से शिकायत की थी शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू मेडिकल बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग किया की है, शिक्षक ने ACB को बताया था कि उसकी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल बिल पास कराने के एवज में स्कूल का बाबू ओमप्रकाश नवरत्न उससे 25000 रुपए रिश्वत मांग रहा है।
शिक्षक उमेन सिंह चौहान शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि उसे रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था, शिक्षक की शिकायत पर ACB ने ट्रेप करने की योजना बनाई, जिसके बाद योजना अनुसार शिक्षक को 25000 रुपये देने के लिए खम्हार स्कूल रायगढ़ भेजा गया था।
योजना के अनुसार जैसे ही शिक्षक ने बाबू को पैसे दिए, जिसके बाद ACB ने बाबू ओमप्रकाश नवरत्न को 25000 रूपये रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया, एसीबी के द्वारा रिश्वतखोर बाबू के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।