Breaking : IAS अमिताभ जैन के प्रमोशन को हरीझंडी, PS से प्रमोट होकर बने ACS
प्रमुख सचिव अमिताभ जैन का प्रमोशन करते हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाए गए हैं । मंत्रालय में हुई विभागीय प्रमोशन के बैठक के बाद राज्य सरकार ने आईएएस अमिताभ जैन का प्रमोशन आर्डर जारी किए |
बता दें कि बीबीआर सुब्रमण्यिम के जम्मू-कश्मीर के चीफ सिकरेट्री बनने के बाद राज्य में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी का पद खाली था । प्रमुख सचिव अमिताभ जैन को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है । श्री जैन 1989 बैच के आईएएस हैं । उनको प्रमोट किए जाने का आदेश शासन ने जारी कर दिया है । इस वक्त अमिताभ जैन के पास इससे पहले वित्त, गृह, जेल और परिवहन विभाग था,जो एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनने के बाद भी ये सभी विभाग उनके पास रहेंगे अपर मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम के प्रतिनियुक्ति पर जाने से यह पद खाली हो गया था ।
आज शुक्रवार को इस पद के सन्दर्भ में मंत्रालय में विभागीय प्रमोशन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें आईएएस अमिताभ जैन को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नत किया गया | अमिताभ 1989 बैच के आईएएस हैं. इस बैच में छत्तीसगढ़ कैडर से वे अकेले आईएएस हैं,बता दें कि आईएएस अमिताभ जैन राज्य के छठवें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी है |