देश - विदेश
Breaking : निगम-मंडल के कर्मचारियों के लिए सातवां वेतनमान लागू, 30 हजार कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
राज्य सरकार निगम-मंडल के लगभग तीस हजार कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का सौगात देते नजर आ रही है, राज्य सरकार के वित्त विभाग ने आज निगम-मंडल के कर्मचारियों के लिए सातवां वेतनमांग लागू करने का आदेश जारी कर दिया है | पिछले कई महीनों से निगम-मंडल के कर्मचारी सातवा वेतनमांग की मांग कर रहे थे |
प्रदेश सरकार के अधीन कार्यरत सभी निगम मंडल आयोग और अर्धशासकीय संस्थाओं को भी अब सातवा वेतनमान का लाभ मिलेगा, इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से आज शाम आदेश जारी कर दिए गए है. राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि निगम मंडल, आयोग अर्धशासकीय तथा शत प्रतिशत अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं को छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 का लाभ दिया जाये | राज्य सरकार के इस निर्णय से लगभग 30 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा |