Breaking : जोगी समर्थक विधायक सियाराम कौशिक की बहु ने कांग्रेस से ठोकी दावेदारी, बिल्हा से भरा आवेदन फॉर्म
अजीत जोगी के कट्टर समर्थक व बिल्हा विधायक सियाराम कौशिक की बहु गीतांजलि कौशिक ने कांग्रेस से दावेदारी करके सबको चौंका दिया है, गीतांजलि ने बिल्हा से फॉर्म लेकर अपनी दावेदारी ठोकी है, गीतांजलि के मैदान में आने के बाद बिल्हा विधानसभा का समीकरण पूरी तरह से बदल चूका है |
फिलहाल बिल्हा विधानसभा के विधायक सियाराम कौशिक हैं, वे चुनाव लड़े तब कांग्रेस के साथ थे, लेकिन अब जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी के साथ कदम में कदम मिलाये चल रहे हैं, इस बार वे बिल्हा में जोगी कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेंगे, हालाँकि सरल, सौम्य, सहज व्यक्ति सियाराम कौशिक कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य्ता से भी इस्तीफा नहीं दिए हैं | सियाराम के जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर ऐलान के बाद कांग्रेस नए चेहरे की तलाश कर रही थी, क्षेत्र में अम्बालिका साहू, जागेश्वरी घनश्याम वर्मा और राजेंद्र शुक्ला काफी सक्रीय राजनीति भी करते दिखाई दे रहे हैं, तीनों का नाम दावेदारों में सबसे आगे चल रहा था, इसी बीच कांग्रेस के फॉर्म जमा करने के आखिरी दिन बिल्हा की गीतांजलि कौशिक, जो कि वर्तमान में बिल्हा जनपद अध्यक्ष हैं, ने अचानक दावेदारी पेश कर दी है | गीतांजलि ने आज फॉर्म लेकर अपना फॉर्म जमा भी कर दिया है | गीतांजलि के मैदान में आने के बाद बिल्हा में कांग्रेस का समीकरण पूरी तरह से बदल चूका है, गीतांजलि मिलनसार नेत्री के साथ साथ मुखर से भी काफी तेज है | जनता के मुद्दों को प्रमुखता के साथ रखती है |
जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि गीतांजलि कौशिक ने शाम को फॉर्म लिया है, वे अभी फॉर्म भर दी हैं | उनका फॉर्म बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा हो गया है |