Breaking : कलेक्टर पी दयानंद ने दिए 7 बिंदुओं पर लाठीचार्ज की जाँच का आदेश!…अपर जिला दंडाधिकारी भगवान उइके करेंगे जांच, 3 माह के भीतर सौंपना होगा रिपोर्ट
कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज के बाद विवादों में घिरी रमन सरकार मामले में तत्परता दिखा रही है, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दंडाधिकारी जाँच के ऐलान के बाद कलेक्टर पी दयानंद ने जांच के लिए टीम गठित कर दिया है, अपर जिला दंडाधिकारी भगवान सिंह उइके पुरे मामले की जांच करेंगे । जाँच कुल 7 बिंदुओं पर की जाएगी | इन बिंदुओं पर जांच कर 3 माह के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है |
कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिन बिंदुओं के आधार पर जाँच होना है, उसमें
– क्या जिला शहर कांग्रेस कमिटी की तरफ से धरना प्रदर्शन की विधिवत अनुमति ली गयी थी।
– क्या घटना स्थल पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था थी।
– भीड़ ने किन परिस्थितियों में अनियंत्रित होकर घटना को अंजाम दिया।
– घटना स्थल में किन परिस्थितियों में बल प्रयोग की स्थिति निर्मित हुई |
– क्या पुलिस द्वारा बल प्रयोग करना जरूरी था ।
– क्या दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों का पालन बल प्रयोग करते समय किया गया है ।
– जांच के दौरान पाये जाने वाले अन्य बिंदु |
हालाँकि मामले में अभी भी कांग्रेस नेता न्यायिक जाँच की मांग कर रहे हैं | इसे लेकर कांग्रेस नेता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं |