देश - विदेश

हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, कुलपति से विधायक तक बने शिकार, अमीर लोगों को फंसाने के बाद ब्लैकमेल कर वसूलते थे करोड़ों

सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रभावशाली लोगों को निशाना बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले हनी ट्रैपिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है, यह गिरोह राजनेता से लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति जैसे उच्च पदस्थ अधिकारीयों को अपना शिकार बना चुकी है , मैसूर के चामराजा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हरीश गौड़ा की शिकायत के बाद यह रैकेट सामने आया है, इस मामले में मैसूर के मूल निवासी संतोष और पुट्टाराजू नामक दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया,

बता दें कि कर्नाटक में मैसूर के चामराजा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हरीश गौड़ा की शिकायत के बाद इस रैकेट का मामला सामने आया है. हरीश गौड़ा ने सीसीबी को बताया कि गिरोह ने उन्हें पहले ब्लैकमेल किया फिर करोड़ों रुपयों की मांग की. पुलिस ने सेंट्रल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, पुलिस ने मैसूर के मूल निवासी संतोष और पुट्टाराजू नामक दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, वही इस गिरोह की एक युवती की पहचान उजागर नहीं की गई हैं

ऐसे लोगों पर रखता था नजर
इस तरह का गिरोह VIP पर्सन के वहां जाने से पहले ही वह कमरा बुक कर लेता था और फिर उसमें हिडन कैमरा लगाता था और फिर उस कमरे को खाली कर देता था. जैसे ही कोई वीआईपी उस कमरे में जाता तो वह गिरोह अपनी टीम से किसी भी महिला को वहां भेज देता था. फिर उस शख्स को युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में फंसाकर हिडन कैमरे से उसे रिकॉर्ड कर लेता था. फिर रिकॉर्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल पीड़ितों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था, जिसमें बड़ी रकम का भुकतान नहीं करने पर फुटेज जारी करने की धमकी दी जाती थी

 

 

Back to top button
close