बीजेपी ने जारी किया पोस्टर : कांग्रेस के तीनों सांसदों को बताया लापता, पता बताने वाले को ईनाम का ऐलान, कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस ने जहां बीजेपी को घेरने के लिए के प्रदेश में न्याय यात्रा निकाली थी, वहीं बीजेपी ने कांग्रेस को घेरने के लिए पोस्टर वार शुरू कर दिया है, बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए कांग्रेस के तीनों सांसदों पर निशाना साधा है।
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ियों का हक मारने वाले कांग्रेसियों के सांसद हैं लापता, जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी इन्हें ढूंढ रहे, किसी को मिले तो राजीव भवन, रायपुर में संपर्क करें।
CG – अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का आयोजन, ओलंपिक विजेता मनु भाकर समापन समारोह में होंगी शामिल
वहीं बीजेपी द्वारा जारी की पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है, प्रदेश के गंभीर मुद्दों को भटकाने के कोशिश की जा रही है, इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के तीनों सांसद छत्तीसगढ़ के मुद्दों को लगातार राजयसभा में उठा रहे है, जिसके चलते बीजेपी को परेशानी हो रही है।