BJP विधायक को आया अटैक, गंभीर हालत में भर्ती, अस्पताल ने जारी की मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट
महासमुंद जिले के बसना विधान सभा के भाजपा विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें देर रात राजधानी रायपुर के मोवा स्थित श्री बाला जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उन्हें हल्का हृदयाघात (हार्ट अटैक) हुआ है, उनके हृदय पर 3 ब्लॉकेज बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक ब्लॉकेज 100%, दूसरा बाल ब्लॉकेज 90% और तीसरा ब्लॉकेज 60% बताया जा रहा है. 100% ब्लॉकेज को तत्काल उपचार कर खोल गया है. अभी उनका इलाज जारी है. विधायक की तबीयत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
Healthy Heart: ये आदतें आपके दिल को बनाती हैं कमजोर, हार्ट अटैक समेत कई बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
बताया जा रहा है कि विधायक डॉ.संपत अग्रवाल का उपचार बाला जी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. देवेंद्र नायक एवं उनकी टीम की निगरानी में किया जा रहा है।