छत्तीसगढ़ खबरें

BJP नेता के बेटे को कार ने कुचला, बच्चे की हुई मौत, अध्यक्ष ने जान-बूझकर कुचलने का लगाया आरोप, देखें वीडियो

अंबिकापुर। बीजेपी नेता के बेटे का कार में कुचलने से मौत हो गई है, 6 वर्षीय बालक को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई, परिजनों ने आरोपी चालक पर जान बूझकर कुचलने का आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता धीरज सिंहदेव बलरामपुर से अपने पत्नी और बच्चों के साथ अपनी बहन की घर वसुंधरा कॉलोनी अंबिकापुर गए हुए थे, उनके बेटा स्वतंत्र सिंहदेव घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने मासूम बच्चे को कुचल दिया, बच्चे को इलाज के लिए बिलासपुर अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई।

सौर सुजला योजना: सरकार की इस योजना से किसानों को मिल रहा लाभ, आर्थिक स्थिति हो रही मजबूत

वहीं बीजेपी नेता के जीजा ने आरोपी पर आरोप लगाया है उसने पुरानी रंजिश के चलते है जान बूझकर कुचला है, बीजेपी नेता के जीजा अभिषेक सिंह वसुंधरा कॉलोनी के अध्यक्ष है,अभिषेक सिंह ने पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में कहा कि आरोपी कार चालक अनमोल सिन्हा अक्सर किसी लड़की के चक्कर में कॉलोनी में आया करता था, कॉलोनी के अध्यक्ष होने के नाते अभिषेक सिंह ने आरोपी अनमोल सिन्हा को कई बार मना किया था, दो तीन बार डांट भी लगाई थी।

 

Back to top button
close