छत्तीसगढ़ खबरें

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 20 अक्टूबर को, प्रत्याशी के नाम पर लगेगी मुहर

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट में होने वाली उप चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी के नाम की घोषणा 20 अक्टूबर को करेगी, 20 अक्टूबर को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में होगी इस बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी।

दिल्ली में होने वाली बैठक में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे, बताया जा रहा है दक्षिण सीट पर काफी सारे लोग दावेदारी कर रहे है।

बता दें कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र क्र. 51 रायपुर नगर दक्षिण में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है, जिसका परिक्षेत्र विधानसभा तक सीमित रहेगा | विधानसभा क्षेत्र क्र.51 रायपुर नगर दक्षिण में उप निर्वाचन निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न कराया जावेगा।

निर्वाचन कार्य निर्धारित तिथि अधिसूचना का प्रकाशन 18.10.2024 (शुक्रवार) नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25.10.2024 (शुक्रवार) नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28.10.2024 (सोमवार) नाम वापसी की तिथि 30.10.2024 (बुधवार) मतदान की तिथि 13.11.2024 (बुधवार) मतगणना की तिथि 23.11.2024 (शनिवार) तिथि जिसके पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा 25.11.2024 (सोमवार) 6. कानून व्यवस्था हेतु सुरक्षाबालों की 5 कंपनीयां लगाई गयी हैं तथा इन्हें आवश्यकतानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ, स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग सेण्टर में तैनात किया जावेगा |

CG Police Bharti 2024: हाईकोर्ट से रोक हटने के बाद फिर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू, इन अभ्यर्थियों के लिए अलग से जारी की जाएगी एडमिड कार्ड
Back to top button
close