द बाबूस न्यूज़
BJP नेताओं को CM से मिलने से रोका : नाराज भाजपाइयों ने चाय-नाश्ते की रकम कलेक्टर को लौटाई, बोले- नहीं सहेंगे अपमान
UP गाजियाबाद के प्रताप विहार स्थित जल निगम के गेस्ट हाउस में रविवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM YOGI AADITYANATH)से मिलने पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व विधायक समेत 12 भाजपाई उस वक्त नाराज हो गए जब प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें मुख्यमंत्री (CM) के कक्ष में मिलने के लिए न जाने दिया। नाराज होकर जब भाजपाई जाने लगे तो डीएम (DM) ने कहा हमने आपको पूरा सम्मान दिया और चाय भी पिलाई। इस पर भाजपाइयों ने लिफाफे में चिट्ठी और 700 रुपये भेजकर कहा कि डीएम साहब हमसे चाय के पैसे लीजिए लेकिन अपमान नहीं सहेंगे।