CM रमन सिंह BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली रवाना!…बैठक में शाह बोले – हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, बहुमत से जीतेंगे चुनाव….विधानसभा चुनाव भी जीतने का दावा
भारतीय जनता पार्टी की आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो चुकी है | बैठक अंबेडकर इंटरनेशल सेंटर में आयोजित की गई है | बताया जा रहा है कि इस दो दिवसीय बैठक में चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ एसटी एसटी एक्ट बिल में संशोधन के बारे में चर्चा की जाएगी | बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दिल्ली रवाना हो चुके हैं, वे आज की इस बैठक में हिस्सा लेंगे |
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महामंत्रियों के बैठक लेंगे | देश के चार राज्यों में होने वाली विधानसभा से पहले इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है | इसके साथ ही एसटी एसटी बिल एक्ट के संशोधन को लेकर चर्चा की जाएगी | इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा और पिछली राष्ट्रीय कार्यकारिणी के फैसलों पर बातचीत की जाएगी | उसके बाद 3 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी, जिसमें अमित शाह अपना अध्यक्षीय भाषण देंगे |
शाह ने पार्टी को अजेय बनाने का संकल्प लिया
अमित शाह ने बैठक में दावा किया है कि आगामी तीन राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत तय है | पार्टी को अजेय बनाने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की जीत निश्चित है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे पास दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय है नेता नरेंद्र मोदी हैं | हमे 2019 का चुनाव 2014 से ज्यादा प्रचंड बहुमत के साथ जितना है | शाह ने पदाधिकारियों को तीनो राज्यों के विधानसभा चुनाव के अलावा तेलंगाना पर भी विशेष ध्यान देने को कहा| .
राज्य के अध्यक्ष पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड
मिली जानकर के अनुसार आज से शुरू होने वाली इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा अपने-अपने राज्यों के रिपोर्ट कार्ड राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सामने पेश करेंगे | इसके साथ ही बैठक में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की जाएगी | खासकर बुनियादी ढांचे के विकास, दो करोड़ ग्रामीण आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, खुले में शौच मुक्त गांव और इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में हुई बढ़ोतरी पर चर्चा की जाएगी |
चुनाव की दशा-दिशा तय होगी
बताया जा रहा है कि आज तीन बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी | जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे | इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का भाषण होगा इस भाषण में आने वाले चार राज्यों के चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय होगी | बैठक में राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास किए जाएंगे, वहीं दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे |