देश - विदेश

BJP अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टला…..पुलवामा आतंकी हमले के बाद किया गया दौरा स्थगित

जम्मू कश्मीर पुलवामा में हुए कल गुरुवार को आतंकी हमले में बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है । अमित शाह आज शुक्रवार 15 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ रहे थे |

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होने वाली बीजेपी कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले थे, लेकिन कल गुरुवार जम्मू कश्मीर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया है, अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, समेत महासमुंद के शक्ति केंद्रों के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वाले थे |

बता दें कि कल गुरुवार को पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके के पास जवानों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने आत्मघाती हमला किया था , इस हमले में 30 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए है, वही कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है | पूरे देश में शोक की लहर की वजह से अमित शाह का दौरा स्थगित किया गया है |

CM साय से केन्द्रीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वी सोमन्ना ने की सौजन्य मुलाकात
Back to top button
close