Bilaspur News: सड़क पर भिड़ गए दो पुलिसकर्मी, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल, देखें…
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के दो पुलिसकर्मियों के बीच का मारपीट का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, बीच सड़क पर दो पुलिस कर्मी आपस में भीड़ गए, वीडियो में दोनों पुलिस कर्मी एक दूसरे के साथ गाली गलौच करते हुए एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे है, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक आरक्षक विष्णु चंद्रा और सुनील ठाकुर आरोपियों को गवाही कराने के लिए जिला न्यायालय गए हुए थे, इस दौरान विष्णु चंद्रा बाहर बेंच पर सो गया था, आरोपियों को कोर्ट में पेश सुनील ठाकुर ने किया, और सजा दिलाते हुए जेल में बंद कराया, कोर्ट से बाहर आने के बाद किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई, विष्णु चन्द्रा ने मोबाइल फोन से सुनील ठाकुर को गाली देना शुरू कर दी, फोन में ही दोनों एक दूसरे के साथ गाली गलौच करने लगे।
सुनील ठाकुर और विष्णु चंद्रा आरोपियों को जेल छोड़ने के बाद जब जेल चौक पहुंचे इसी दौरान दोनों एक दूसरे के साथ गाली गलौच करने लगे, बीच सड़क में एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे, पुलिस कर्मियों का मारपीट होते देख सड़क पर आने जाने वाले लोग दोनों का वीडियो बनाने लगे, वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर दोनों की लड़ाई को शांत कराई ।
देखिये वीडियो