छत्तीसगढ़ खबरें

Bilaspur News: व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश अधिजा पर व्यापारी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, सिरगिट्टी पुलिस की भूमिका पर भी खड़े किये सवाल, प्रेस कांफ्रेंस कर पीड़ित परिवार ने न्याय के लिए लगाया गुहार

Bilaspur News: तिफरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष मुकेश अधिजा के खिलाफ व्यापारी धीरज कछवाहा ने आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है, साथ ही सिरगिट्टी पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कार्रवाई नहीं करने की बात कही है | व्यापारी के आरोप ने एकबार फिर पुलिस प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है |

बिलासपुर प्रेस भवन में तिफरा सब्जी व्यवसायी धीरज कछवाहा ने मीडिया को बताया कि दो महीने पहले उनके पिता दिनेश कछवाहा और भाई विकास कछवाहा पर सब्जी व्यापारी रामकुमार साहू ने रॉड और डंडे से जान लेवा हमला किया था. जिसमें उनके पिता दिनेश कछवाहा की सिर पर गंभीर चोट आई थी.अभी तक उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.जहां उनकी स्थिति गंभीर है।

धीरज कछवाहा ने मीडिया को बताया कि इस हमले के बाद सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था. जिसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया, बल्कि पुलिस आरोपियों की बचाव करने में लगी हुई है।

पीड़ित परिवार ने सिरगिट्टी पुलिस विवेचना अधिकारी विजय शर्मा पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा दी जा रही आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस आरोपियों को बचा रही है. घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जबकि अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सिरगिट्टी पुलिस को इस मामले पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, और पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

CG भर्ती: सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी,12 दिसम्बर को होगी सेना भर्ती रैली, इन डॉक्युमनेट्स का होना है जरुरी

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके परिवार को केस वापस लेने के लिए धमकियां मिल रही है. उन पर राजनितिक और व्यापरिक रूप पर दबाव बनाया जा रहा है।

सब्जी मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष मुकेश अधीजा ने असंवैधानिक और गैर-कानूनी तरीके से पांच दिनों के लिए दुकान बंद करने का निर्देश दिया था. अध्यक्ष आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाये जाने की मांग की है. अगर किसी भी तरह की कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाएगी तो पीड़ित परिवार आमरण अनशन पर बैठने की बात कही है।

CG नगरीय निकाय चुनाव में OBC को मिलेगा 50 प्रतिशत आरक्षण, राज्य सरकार ने जारी किया अध्‍यादेश

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
close