छत्तीसगढ़ खबरें

Bilaspur News : SP संतोष सिंह की बड़ी कार्रवाई…ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो कांस्टेबल बर्खास्त, 8 पुलिस अधिकारी कर्मचारी बने कॉप ऑफ द मंथ

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है, अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की है । कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर 2 आरक्षकों को सेवा से पृथक कर दंडित किया गया है।

यह भी पढ़ें : Retirement Planning : 40 की उम्र में इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेगी 55 से 60 हजार की पेंशन, जानें डिटेल

आपको बता दें कि एसपी संतोष सिंह द्वारा पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित करने हेतु प्रति माह ’’कॉप ऑफ द मंथ’’ पुरस्कार दिया जाता है। 2023 में अपराधों का अधिकाधिक निकाल करने के लिये निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सरकण्डा को, 10 मोटर सायकल एवं चोरी के जेवरात बरामदगी करने पर एसीसीयू के प्र.आर. बलवीर सिंह को, अल्पावधि में चोरी के आरोपी को पकड़कर शत-प्रतिशत बरामदगी के लिये प्र.आर. सत्य प्रकाश यादव को, रक्षित केन्द्र के कार्यों का लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन के लिये प्र.आर. आबिद हुसैन को, महिलाओं के जेवरात उतरवाकर ठगी करने वाले दिल्ली गैंग के 12 सदस्यों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने पर ऐसीसीयू केआर. बोधू राम कुम्हार को, वर्षान्त में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने में लगन एवं परिश्रम से कार्य करने पर आर. नमित सोनी को, अपहृत नाबालिगों की विभिन्न प्रदेशों से बरामदगी के लिये म.आर. स्वाति बंजारे को एवं माननीय उच्च न्यायालय में दायरा याचिकाओं के जवाबदावा संबंधी कार्य में सराहनीय योगदान हेतु आर. मुकेश निराला को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान से बिलासागुडी हॉल में सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़े : फूड अफसर की छुट्टी : मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई, सीनियर अधिकारी के होते हुए जूनियर को चार्ज, डायरेक्टर ने जारी किया आदेश

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की है ।

यह भी पढ़ें : CG NEWS : टीचर ने छात्रा से की छेड़छाड़, सहायक आयुक्त ने थाना को FIR के लिए लिखा पत्र

 

 

Back to top button
casibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbet
close